Faridabad/Alive News: हरियाणा को नशें के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से हरियाणा एनसीबी की अगुवाई मे चलाई जा रही ‘साइक्लोथॉन 2.0’ यात्रा सातवे दिन भोर की किरणों के साथ उत्साहपूर्ण और रोमांचक कर देने वाले माहोल मे फरीदाबाद जिले से शुरू हुई। जहा पर मुख्यमंत्री नायब सैनी यात्रा मे पहुंचे। माननीय मुख्यमंत्री ने साइकिल चलाकर दिया नशा न करने का संदेश और यात्रा को हरी झंडी दिखाकर गुरुग्राम के लिए रवाना किया।
मुख्यमंत्री ने यात्रा मे पहुंचे सभी गणमान्यों और नागरिकों को नशा न करने और न ही किसी को करने देने की ली शपथ दिलाई और यात्रा को हरी झंडी दिखाकर गुरुग्राम के लिए रवाना किया। मुख्यमंत्री ने यात्रा मे साइकिल चलकर नशा मुक्ति का संदेश दिया। यात्रा जहा से भी गुजर रही है वही पर युवाओ, बच्चे और बड़ों सभी मे उत्साह देखने लायक है। मुख्यमंत्री के अलावा फरीदाबाद से विधायक और हरियाणा सरकार के मंत्री विपुल गोयल, NIT फरीदाबाद से विधायक सतीश कुमार, बड़खल से विधायक धनेश अदलखा, पुलिस कमिसनर सतेन्द्र गुप्ता, डीसी विक्रम सिंह और जिले के पूर्व विधायको भी यात्रा मे शामिल हुए।
यात्रा फरीदाबाद जिले के गाँव पालि, धोज, गुरुग्राम जिले के गाँव निमोठ, लाखुवास से होकर सोहना मे प्रवेश किया। जहा पर सोहना से विधायक तेजपाल तंवर डीसीपी मानेसर दीपक, एसडीएम संजीव कुमार सिंगला और स्थानीय लोगों ने यात्रा का स्वागत किया ने किया। यात्रा नशा मुक्त का संदेश देते बादशाहपुर पहुंची जहा पर यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ। यात्रा का स्वागत बादशाहपुर से विधायक और मंत्री राव नरबीर सिंह के साथ अन्य गणमान्यो और स्थानीय लोगों ने यात्रा का स्वागत किया व साइक्लोथान यात्रा में स्वयं भाग लेकर यात्रा का मनोबल बढ़ाया।
जो यह यात्रा नशा मुक्ति के नारों के साथ आगे बढ़ते हुए गुरुग्राम जिले मे पहुंची। जहा पर यात्रा का स्वागत गुरुग्राम से विधायक मुकेश शर्मा, पुलिस कमिसनर विकास अरोड़ा, जिले के डीसी अजय कुमार और अन्य गणमान्यो ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। यात्रा के बीच रास्ते में ग्रामीण, युवा व हर वर्ग का उत्साह देखने लायक रहा। और इनके द्वारा सांकेतिक रूप से एक चुटकी नमक डालकर और नशे से दूर रहने की शपथ ली गई। फ़ूल मालाओं, पुष्प वर्षा से पूरी यात्रा का स्वागत किया गया। इस अभियान के दौरान हरियाणा एनसीबी का “नमक लोटा जत्था” यात्रा का विशेष आकर्षण का केंद्र बन रहा है। इस पूरे अभियान का संचालन हरियाणा एनसीबी प्रमुख ओ पी सिंह साहब की देखरेख में हो रहा है।
इस अभियान के दौरान नमक लोटा जत्था अपने साथ एक परंपरागत मटकी लेकर चलेगा, जिसमें रास्ते में मिलने वाले लोग सांकेतिक रूप से एक चुटकी नमक डालेंगे और नशे से दूर रहने की शपथ लेंगे। सभी से नशा बेचने वाले अपराधियों की गुप्त सूचनाएं 9050891508, 1933 व भारत सरकार के MANAS पोर्टल पर निर्भीक होकर देने के साथ साथ नशा छोड़ने के लिए भारत सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में निशुल्क नशा मुक्त केंद्रों के बारे मे भी अपील की गई। यह यात्रा हरियाणा को नशा मुक्त बनाने मे कारगर साबित होगी।