January 23, 2025

कवलजीत सिंह खुराना के निधन पर परिवार को सांत्वना देने पहुंचे मुख्यमंत्री

Faridabad/Alive News : मुख्यमंत्री मनहोर लाल गुरुवार सुबह सेक्टर-15 निवासी कवलजीत सिंह खुराना के निधन पर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने उनके निवास स्थान पर पहुंचे। स्वर्गीय कमलजीत सिंह वरिष्ठ समाजसेवी सरदार अवतार सिंह खुराना के इकलौते पुत्र थे। परिवार को सांत्वना देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि स्वर्गीय कवलजीत सिंह संस्कारों वाले परिवार में पले- बढे थे।

जिन्होंने परिवार की जिम्मेदारियों को बखूभी निभाने के साथ समाज कल्याण के क्षेत्र में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर समाज में एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने एक प्रखर वक्ता के रूप में समाज में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। कवलजीत सिंह खुराना के चले जाने से परिवार ही नही अपितु समाज में भी एक बड़ी रिक्तता आई है। इस अवसर पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सहलाकर अजय गौड, एफआईए के प्रधान बीआर भाटिया, युवा उधमी सरदार गुरुप्रसाद सिंह, पुलिस आयुक्त विकास अरोडा, उपायुक्त जितेंद्र यादव भी मौजूद थे।