December 23, 2024

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री मोदी को हरियाणा आने का दिया न्यौता

Chandigarh/Alive News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें हरियाणा में बन रहे एशिया के सबसे बड़े जंगल सफारी के उद्घाटन का न्योता दिया। सीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनका न्योता स्वीकार कर लिया है।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने सूरजकुंड में होने वाले मेले को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है। जी-20 के सदस्यों को भी (आधिकारिक रूप से भले ही उनके प्रोग्राम में शामिल न हो) सूरजकुंड मेले में बुलाया जाएगा।

हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि चुनाव के वक्त सब यात्रा निकालते हैं। हम भी यात्रा निकालेंगे। जनता में राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कोई उत्साह नहीं है। बहुत ही सामान्य तरीके से यात्रा चली है। राष्ट्रीय स्तर के नेता का जो प्रभाव होना चाहिए था वैसा दिख नहीं रहा है।

मनोहर लाल ने कांग्रेस पर तंज कसे हुए कहा कि कांग्रेस का खुद का घर टूटा-फूटा है। उस घर को जोड़ने के लिए यह यात्रा है। भारत को टूटने का कोई खतरा नहीं है। हरियाणा को भी टूटने का कोई खतरा नहीं है। अगर खतरा है तो कांग्रेस पार्टी को है, कांग्रेस पार्टी कैसे अपने आप को बचा सकती है, यही चिंता राहुल गांधी को होनी चाहिए।