Faridabad/Alive News: 36 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्त शिल्प मेले के अंतिम दिन रविवार को छोटी चौपाल पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजन किया गया। जिसमें नाथीराम और उसकी पार्टी ने रागनी, बिंदू एंड पार्टी ने फिल्मी बैंड, रवि कुमार एंड पार्टी ने हरियाणवी लोकनृत्य की शानदान प्रस्तुति दी। गीतों पर दर्शक जमकर थिरके।
इसी प्रकार ईश्वर शर्मा एंड पार्टी ने रागनी तथा फरीदाबाद के नरेंद्र कुमार की पार्टी ने हरियाणवी लोकनृत्य में समां बांधा। छोटी चौपाल पर आयोजित कार्यक्रम में दिनभर दर्शकों ने कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया तथा कला एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा कार्यक्रमों के बेहतरीन आयोजन पर अधिकारियों की सराहना भी की।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में दोपहर बाद पंजाब की पार्टी ने भांगडा तथा माया के निगम ने कत्थक नृत्य और कृष्ण कुमार एंड पार्टी ने वेस्टर्न आरकेस्ट्रा तथा अंबाला कैंट के कलाकार उमाशंकर और मंथन थियेटर फिल्म संस्था ने भी कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मनोरंजन किया।