December 23, 2024

सीनियर श्रीराम मॉडल स्कूल में छवि रोहिल्ला रही टॉप

Faridabad/Alive News: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीनियर श्रीराम मॉडल हाई स्कूल सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट शानदार रहा। इस बार स्कूल की छात्रा छवि रोहिल्ला ने स्कूल में विज्ञान संकाय में टॉप किया है। इसके अलावा सुहाने पाल ने मेडिकल में मनदीप कौर ने कॉमर्स संकाय तथा दिशा शर्मा ने मानविकी में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है।।

इस वर्ष छवि रोहिल्ला ने मैथ्स में 99 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सुहानी ने फिजिकल एजुकेशन में 99 अंक हासिल किया है, मनदीप कौर ने बिजनेस स्टडी में 100 अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इसके अतिरिक्त आईपी, म्यूजिक, फाइन आर्ट्स और सोशलॉजी में भी छात्रों ने 99,100, 98 अंक तथा 97 अंक हासिल कर सफलता प्राप्त की है।

स्कूल की डायरेक्टर डॉ अमृता ज्योति ने कहा कि बच्चों और अध्यापकों की कड़ी परिश्रम का ही फल है। स्कूल के लगभग सभी बच्चों ने सीबीएसई 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है।