November 16, 2024

लोक आस्था का महापर्व छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद संपन्न, शहर के घाटों पर रही भीड़

Faridabad/Alive News: सोमवार को उगते हुए सूर्य की उपासना के साथ महिलाओं का चार दिवसीय छठ महापर्व पूर्ण हुआ। शहर की सोसाइटी और समितियों द्वारा आयोजित पूजा समारोह में व्रतधारी महिलाओं और पुरुषों ने कृत्रिम तालाब में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य दिया।

बता दे कि शहर की करीब 100 से ज्यादा समितियों द्वारा पूजा का आयोजक किया गया, जिसमें 4 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए। महामारी के दो वर्षों के पश्चात श्रद्धालु बिना किसी रोकटोक के घाट पर पहुंचे। पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं लोगों की सुरक्षा में पुलिस जगह जगह तैनात रही। सोमवार को सूर्य की उपासना के साथ व्रतधातियों का व्रत संपन्न हुआ, महिलाओं ने गुड़ और अदरक से पारण किया।

ग्रेटर फरीदाबाद की सोसायटियों में भी हुई पूजा
ग्रेटर फरीदाबाद की सोसाइटी की महिलाओं ने भी पिछले वर्षों की भांति छठ महापर्व का उपवास रखा। पूजा के लिए सोसायटियों में एक सप्ताह पहले से ही तैयारियां चल रही थी। बीपीटीपी पार्क फ्लोर 2, रॉयल हेरिटेज, प्रिंसेस पार्क सोसाइटी, एसआरएस रेजीडेंसी और पार्क एलीट प्रीमियम सोसाइटी की महिलाओ ने भी महापर्व को किया। बीपीटीपी पार्क फ्लोर 2 निवासी जयंत महंती ने बताया कि सोसाइटी में कृत्रिम तालाब बनाया गया था, इसके अतिरिक्त चारों ओर फूल और रंग बिरंगी लड़ियों से सजावट की गई थी, पूजा में सोसाइटी की अन्य महिलाएं भी शामिल रहीं।