November 7, 2024

छठ घाट सुखा और बाहर लगे कूड़े के ढ़ेर, पार्षद और विधायक कर रहे राजनीति

Faridabad/Alive News: देशभर में छठ पर्व की तैयारियां जोरों पर चल रही है, छठ पर्व को लेकर पूर्वांचल वासियों की अटूट आस्था जुड़ी हुई है। शहरभर के छठ घाट की साफ-सफाई और घाट में पानी भरने को लेकर संस्थाओ के सामने समस्या आ रही है। फरीदाबाद के नंगला रोड स्थित छठ घाट की साफ-सफाई और पानी भरने को लेकर निवर्तमान पार्षद और विधायक के समर्थकों में राजनीति शुरू हो गई है। इस राजनीति से पूर्वांचल के लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही है। नंगला रोड छठ घाट समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि कल छठ पर्व मनाया जा रहा है और नंगला रोड के छट घाट तक जाने वाले रास्ते को अभी तक निगम प्रशासन द्वारा साफ सफाई नहीं कराई गई है और ना ही घाट में पानी भरने की कोई व्यवस्था की गई है। छठ घाट समिति के पदाधिकारियों ने इसकी शिकायत पार्षद से लेकर नगर निगम अधिकारी और विधायक से की, लेकिन अभी कोई संतुष्टी भरा जबाव नही मिला।

क्या कहना है छठ घाट समिति के पदाधिकारियों का
लगातार वह 8 दिन से छठ घाट की सफाई और घाट में पानी को लेकर निवर्तमान पार्षद, नगर निगम के एक्सईएन ओ.पी कर्दम और विधायक नीरज शर्मा को शिकायत दी। लेकिन कोई भी सफाई करवाने को राजी नहीं है। सरकार फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का नाम दे रही है लेकिन नगर निगम अधिकारियों ने फरीदाबाद को नर्क बना दिया है। नगर निगम अधिकारी हड़ताली कर्मचारियों की आड लेकर काम नही करना चाहते और हड़ताल को काम ना करने का बहाना बना रहे है। हमने खुद छठ घाट की सफाई करवाई है। प्रशासन और शासन से काम की उम्मीद कम है।
-त्रिलोक चन्द तंवर, प्रधान- नंगला रोड छठ घाट समिति।

क्या कहना है अधिकारी का
सफाई कर्मचारी हड़ताल पर है, ऐसे क्या किया जा सकता है। लेकिन प्राईवेट ठेकेदार से छठ घाट का रास्ता साफ करा दिया जायेगा और घाट में पानी की व्यवस्था के लिए ट्यूबवेल ठीक कराया जा रहा है। हमारी ओर से त्योहार को लेकर नंगला रोड के नाले की सफाई का काम भी प्राईवेट ठेकेदार से कराया जा रहा है।
-ओ.पी कर्दम, एक्सईएन-नगर निगम फरीदाबाद।