January 10, 2025

चार्मवुड सोसाइटी मामला : सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने वाले सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Faridabad/Alive News : सूरज कुंड रोड स्थित चार्मवुड सोसाइटी मामला तुल पकडने लगा है। नगर निगम द्वारा कुछ दिनों पहले सोसाइटी का प्रवेश द्वार बंद करके सड़क की तोड़फोड़ की गई थी। इसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर नगर निगम की कार्यवाही का विरोध प्रदर्शन किया था। अब इस मामले में सूरजकुंड थाना पुलिस ने रोड जाम करने के आरोप में सोसाइटी के सात लोगों के खिलाफ नोटिस जारी कर केस दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार नोटिस में सभी को रविवार को थाने आकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। वहीं सोसाइटी वासियों का कहना है कि मामला नगर निगम से अपना रास्ता मांगने को लेकर बिगड़ा था। विभाग ने बिना किसी नोटिस के 27 जुलाई को सोसाइटी से बाहर निकलने के रास्ते को खोद दिया था। विरोध में सोसाइटी के लोगों ने प्रदर्शन किया था। पुलिस ने 107 लोगों के खिलाफ रोड जाम करने पर केस दर्ज किया था, जिसमें सात नामजद हैं।