December 25, 2024

चरित्र निर्माण एवं व्यायाम प्रशिक्षण शिविर गुरूकुल में आयोजित

Faridabad/ Alive News: चरित्र निर्माण एव युवा एवं व्यायाम प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ फरीदाबाद के गुरूकुल इन्द्रप्रस्थ में दिनांक 19 जून 2017 को किया गया. जिसमे मुख्य अतिथि देश बंधू आर्य संरक्षक आर्य वीर दल फरीदाबाद शिवकुमार टुटेजा आर्य केंद्रीय सभा एवं फरीदाबाद मंडल पति होती लाल के द्वारा ध्वजारोहण से शिविर का आरंभ किया गया. शिविर की अध्यक्षता गुरुकुल के प्राचार्य ऋषि पाल ने की. प्राचार्य ऋषि पाल ने बताया कि इस प्रकार के शिविर से बच्चों का शारीरिक, मानसिक, आत्मिक एवम सामाजिक उन्नति का उत्थान होता है.

प्राचार्य ने बताया कि शिविर में लगभग 250 आर्यवीर में प्रतिभागिता ली. उन्होंने कहा कि यह गुरुकुल एक ऐतिहासिक गुरुकुल माना जाता है क्योंकि यहां पर देश पर बलिदान होने वाले शहीदों ने शरण ली थी.
इस मौके पर सुरेश आर्य सुरेंद्र आनंद संदीप आर्य सचिन आचार्य कनिष्क आर्य श्याम आर्यन व समर्थ गुरुकुल परिवार कायर्क्रम में मौजूद रहे.