January 15, 2025

सरकारी स्कूलों की ऑनलाइन कक्षाओं के समय में हुआ बदलाव

Chandigarh/Alive News : हरियाणा सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव करने के आदेश जारी कर दिए। अब ऑनलाइन कक्षाएं सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर बाद साढ़े बारह बजे तक लगेंगी। स्कूलों के समय में बदलाव मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम के मद्देनजर किया गया है। शिक्षा निदेशालय ने इस पर अमल करने के लिए सभी जिला शिक्षा, मौलिक शिक्षा, खंड शिक्षा, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों, स्कूल मुखिया व प्रभारियों को पत्र लिखा है। यह आदेश 22 जून से ही लागू माने जाएंगे।