November 17, 2024

स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, 4 मई से स्कूलों का ये होगा नया समय, पढ़िए खबर

Faridabad/AliveNews : हरियाणा में स्कूलों के समय में 4 मई से बदलाव कर दिया गया है। हरियाणा में बढ़ते तापमान को देखते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने यह फैसला लिया है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार अब प्रदेश के सभी निजी और सरकारी स्कूल सुबह 7 से लेकर दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे।

दरअसल, अप्रैल में गर्मी ने सारे रिकार्ड तोड दिए है। मई की शुरुआत में भी लोगों का गर्मी से बुरा हाल है। हरियाणा में स्कूलों के समय में 4 मई से बदलाव कर दिया गया है। वहीं तेज गर्मी के कारण पिछले कुछ दिनों से स्कूल संचालक और अभिभावक भी स्कूलों के समय में बदलाव की मांग कर रहे थे। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। बता दें, कि 3 मई को स्कूलों में ईद का अवकाश रहोगा। वहीं अब स्कूल 4 मई से सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे।

क्या कहना है जिला शिक्षा अधिकारी का
हरियाणा में बढ़ते तापमान को देखते हुए सभी निजी और प्राईवेट स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। इस बारे में फरीदाबाद और बल्लभगढ़ जिला खंड़ शिक्षा अधिकारियों समेत सभी स्कूल प्रिंसिपलों को निर्दश जारी कर दिए गए है।

  • रितु चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी