December 27, 2024

28 जनवरी को जींद में निकाली जाएगी बदलाव रैली, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यसभा में दूसरी बार नाम नहीं होने पर कहा कि मैं हरियाणा के लिए काम करना चाहता हूं। इससे पूर्व, उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हरियाणा में चार जगहों से निकाली आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा काफी सफल रही है। जिसके बाद  28 जनवरी को जींद में एक बदलाव रैली की जाएगी। इस रैली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान जनता को संबोधित करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस बदलाव रैली में पूरे हरियाणा से भारी संख्या में लोग पहुचेंगे। ताकि इस भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंके, हरियाणा में बढ़ते जा रहे नशे पर लगाम लगाई जा सके और बेरोजगारी खत्म हो जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी चाहती है कि हरियाणा में भी दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल बनें, 24 घंटे बिजली-पानी मिले और मुफ्त मिले।

राज्यसभा में दूसरी बार नाम नहीं होने के सवाल पर पत्रकारों से उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा के लिए काम करना चाहता हूं। संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता को मेरी शुभकामनाएं हैं। जैसे पहले राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसदों ने जनता की आवाज को उठाया, अब और मजबूती से जनता के मुद्दों को उठाया उठाएंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय संयोजक द्वारा मुझसे पूछा गया था लेकिन मैंने उनको बताया कि हरियाणा में सरकार बनाना ज्यादा जरूरी है। इसलिए मैं हरियाणा पर फोकस करना चाहता हूं और हरियाणा में पूरी मजबूती से आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे।