Faridabad /Babeen/Alive News : महान स्वतंत्रता सेनानी और शहीद चन्द्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक जी की जयंती के अवसर पर शनिवार सुबह प्रेरणा समिति हरियाणा ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं महानरक्त दाता अशोक कुमार वर्मा इन्सां के नेतृत्व में 69 वीं बार पर्यावरण और जल संरक्षण के साथ बेटी बचाओ जागरूकता रैली पुलिस लाईन पिपली से गांव खरींडवा, ईशरहेडी और बुहावा के लिए निकाली और इन सभी गांवों के शमशान घाट, विद्यालय और धार्मिक स्थानों में 400 फलदार और छायादार पौधे रोपित किये।
इसके साथ ही बाबैन खंड के गांव बुहावा में 97 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमे 44 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में गांव बुहावा के सरपंच प्रेम चंद मुख्यातिथि, प्रधान फूल सिंह और केयूके लेखा शाखा अधीक्षक सत्यनारयण वर्मा विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम में सबसे पहले शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और अतिथियों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनको प्रोत्साहित किया।
सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल कुरुक्षेत्र से डॉ विनोद, गुणजिंद्र कौर, करनैल सिंह के दल ने रक्त संगृहीत किया। इस अवसर पर गांव खरींडवा के सरपंच पवन कुमार, बंटी ईशरहेडी, रवि, मुकेश, रिशु, राजेश, संजय, अमित, सोनी, रामशरण, गुरजिंद्र, प्रिंस, राजकीय विद्यालय बुहावा के मुख्यध्यापक नरेश कुमार, लखबीर, सुरेंद्र, पञ्च मलविंदर, राजेश आदि उपस्थित रहे।