January 22, 2025

चंदावली फ्लाईओवर संघर्ष समिति ने विधायक नैनपाल रावत का पुतला फूंका

Faridabad/Alive News: चंदावली फ्लाईओवर संघर्ष समिति का धरना 22वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान धरने की अध्यक्षता देवीराम चहल ने की और पृथला के विधायक नैनपाल रावत का पुतला फूंका।

इसके अलावा चंदावली फ्लाईओवर संघर्ष समिति संघर्ष नैनपाल रावत के पुतले को लेकर पैदल मार्च करते हुए नैनपाल रावत के ऑफिस आईएमटी पर पहुंचे और पुतला फूंका। पुतला दहन करते समय किशन सिंह चहल और विधायक का घेराव करते समय ईश्वर लांबा ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक और अधिकारियों को ज्ञापन दिया है, लेकिन अभी तक चंदावली बाईपास पर फ्लाईओवर की मांग पूरी नहीं हुई और अभी तक कोई भी जनप्रतिनिधि हमारे धरने पर नहीं आया है यहां तक कि पृथला विधायक नैनपाल रावत भी अभी तक धरने पर नहीं पहुंचे हैं और धरने को लेकर उल्टी-सीधी बयानबाजी कर रहे हैं। जिससे कि पूरे इलाके में विधायक के प्रति भारी रोष है।

इस मौके पर गजना लांबा, अनिता चौधरी, प्रमोद नंबरदार, राजू बैसला, ईश्वर लंबा, राजेश शर्मा, महेंद्र गुप्ता, प्रमोद नगर, रणवीर सिंह, किशन सिंह चहल, धर्मवीर धनकड़, जितेंद्र राणा, बलजीत चौधरी, गोपाल शर्मा, विक्की कौशिक, मूलचंद यादव, संजू, सतवीर सिंह, मास्टर विजयपाल, कुलदीप यादव, दीपक आज़ाद, संदीप कपासिया, रिंकू, राजकुमार सैनी, सतपाल नरवत, डी के शर्मा मौजूद, राजेंद्र बड़गुज़ार, गिरिराज नंबरदार, जयपाल, मौजूद रहे।