November 15, 2024

यातायात नियम तोड़ने वाले 348 वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई

Faridabad/Alive News : यातायात पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य एवं डीसीपी ट्रैफिक ऊषा के मार्गदर्शन में लेन चेंज नियमों का उल्लंघन करने के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए लेन चेंज करने वाले 348 वाहन चालकों के चालान काटे गए है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यातायात के दौरान सड़क पर होने वाली दुर्घटना में कमी लाने के लिए फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा समय-समय पर वीडियो वेन के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरुक कर रही है। परंतु इसके बावजूद कुछ वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा आज 4:00 बजे तक लेन चेंज करने वाले 348 वाहन चालको के चालान काटे गए है।

इसके अतिरिक्त स्कूल सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत यातायात पुलिस द्वारा 1 जुलाई से विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आज 200 स्कूल वाहनों को चेक किया गया जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वाले 48 वाहनों के चालान किए गए और 6 वाहनों को इंपाउंड किया गया है।