January 23, 2025

28 और 29 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित होगी सीईटी परीक्षा

Chandigarh/Alive News: सीईटी की परीक्षा 28 दिसंबर 2022 से शुरू होने वाली है। इस साल कुल 32.45 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बोर्ड ने 28 और 29 दिसंबर 2022 को आयोजित होने वाली सीटीईटी परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया हैं। एडमिट कार्ड सीबीएसई सीटीईटी की वेबसाइट- ctet.nic.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। सीटीईटी परीक्षा 28 और 29 दिसंबर, 2022 को 74 शहरों में दो पालियों में 243 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जहां 2,59,013 उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है। सीटीईटी का शेष कार्यक्रम शीघ्र ही प्रदान किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं दो अलग-अलग हिस्सों में आयोजित की जाएंगी, पहली परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी और दूसरा हाफ दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

बता दें, कि सीटीईटी की मान्यता अब सात साल की बजाय आजीवन कर दी गई है। सीटीईटी का आयोजन दिसंबर माह में सीबीटी मोड में 20 भाषाओं में होगा। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।