January 27, 2025

आज जारी हो सकता है सीईटी का परीक्षा परिणाम

Chandigarh/Alive News: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खत्री सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) का रिजल्ट अभी तक नहीं आने से नाराज है। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ली है। उम्मीद की जा रही थी कि शुक्रवार को सीईटी का रिजल्ट आ जाएगा। अब सोमवार को रिजल्ट आने की उम्मीद जताई जा रही है।

करीब साढे दस लाख युवाओं ने सीटी की परीक्षा के लिए आवेदन किया था। जिसमें से करीब 7 लाख से अधिक युवा परीक्षा देने पहुंचे थे। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले आवेदकों को तृतीय श्रेणी की नौकरियों के आवेदन के लिए पात्र माना जाएगा। इसका सबसे बड़ा फायदा आयोग को यह होगा कि विभिन्न पदों के लिए लाखों युवाओं द्वारा आवेदन करने की होड़ नहीं बचेगी। सिर्फ वही युवा आवेदन कर पाएंगे, जिन्होंने सीईटी की परीक्षा पास की है।

राज्य सरकार जल्द ही तृतीय श्रेणी के 32 हजार पदों पर भर्तियां निकालने जा रही है। जबकि चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए 15 फरवरी के आसपास सीआटी की परीक्षा होने की उम्मीद है। इसके लिए भी करीब 11 लाख युवाओं ने आवेदन कर रखा है।