January 24, 2025

चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों के लिए 4-5 और 10-11 मार्च को आयोजित हो सकती है सीईटी परीक्षा

Chandigarh/Alive News: चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) 4 व 5 मार्च तथा 10 और 11 मार्च को आयोजित होने की संभावना है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग इन्हीं तिथियों को संभावित मानकर तैयारी कर रहा है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यदि इन तीनों में किसी तरह का बदलाव करने की इच्छा जताई, तभी इनमें बदलाव हो सकेगा। तृतीय श्रेणी की नौकरियों के लिए सीटी का अगला चरण इसी साल सितंबर- अक्टूबर में होगा। आयोग ने 31 मार्च 2024 तक करीब 65 हजार सरकारी भर्तियां करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से इस बार परीक्षा का पैटर्न भी बदला जा रहा है। सीईटी की परीक्षा में हरियाणा से जुड़े 25% सवाल पूछे गए हैं, लेकिन आगे होने वाली परीक्षाएं जॉब ओरिएंटल होंगे। आयोग ने इन परीक्षाओं को पाठ्यक्रम आधारित परीक्षाओं का नाम दिया है।