Faridabad/Alive News 2 May : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने कहा है कि जीवन में कडी मेहनत व संघर्ष करने वाला व्यक्ति उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है और आज के आधुनिक और प्रतिस्पर्धा के युग में मेहनत के साथ-साथ हमें अपने प्रतिभा को भी कायम रखना होगा, तभी हम हर प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर सकते है। नगर आज सेक्टर-29 में पूर्व पार्षद राजेश तंवर द्वारा आयोजित प्रतिभाशाली बॉडी बिल्डरों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। नागर ने कहा कि आज युवाओं में शारीरिक सौष्ठव के प्रति उत्साह निरंतर बढ़ता जा रहा है क्योंकि आज शारीरिक सौष्ठव एक शौक के साथ-साथ कैरियर का भी हिस्सा बन गया है और शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी जिम आदि में जाकर अपने शरीर को बेहतर को चुस्त करने में लगे हुए है।
नागर ने कहा कि बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र के कई युवा उभरकर सामने आए है, जिन्होंने अपनी प्रतिभा का कौशल दिखाते हुए समाज को एक नई दिशा दी है। कार्यक्रम में आए बॉडी बिल्डर के इंटरनेशनल रैफरी सुभाष भडाना, वल्र्ड एशिया चैपियन शिव कुमार, मिस्टर इंडिया करण सिंह तंवर, धर्मेन्द्र भड़ाना, मिस्टर दिल्ली कैलाश चपराना, कुल्ली गुर्जर, प्रवीन गुर्जर, महावीर नागर, आशीष गुर्जर, दीपक बैंसला, अमित बैंसला, जतिन कुमार व नरेश नंबरदार आदि को राजेश नागर ने सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजेश तंवर ने भी सभी बॉडी बिल्डरों को स्वागत करते हुए कहा कि वे सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बने ताकि युवाओं में बॉडी बिल्डिंग के प्रति उत्साह बढ़े और वह अपने शरीर को बेहतर बनाने के लिए प्रति जागरुक हो सके।