February 24, 2025

केंद्र का निर्देश: टीकाकरण केंद्रों पर ट्रांसजेंडरों के साथ न हो कोई भेदभाव

New Delhi/Alive News: केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के साथ कोई भेदभाव नहीं हो। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने राज्यों से यह भी आह्वान किया है कि वह ट्रांसजेंडर समुदाय तक पहुंचने के लिए विशेष अभियान चलाए ताकि उन्हें भी टीकाकरण की जानकारी दी जा सके।

मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों के प्रधान सचिवों को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि मौजूदा कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के साथ भेदभाव न हो। मंत्रालय ने राज्यों से अनुरोध किया है कि वे हरियाणा और असम की तरह ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के टीकाकरण के लिए अलग से टीकाकरण केंद्र या बूथ स्थापित करे।