January 23, 2025

लीला पैलेस में शुरू हुआ जश्न का माहौल, रविवार को यह कपल रचाएंगे शादी

Entertainment/Alive News: बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा परणीति चोपड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है। देखा जाये तो परणीति कल से अपनी जिंदगी की एक नयी शुरुआत करने वाली हैं। बता दें कि कल परणीति आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ शादी रचाने वाली हैं । जानकारी के मुताबिक रविवार को यह कपल उदयपुर के लीला पैलेस में सात फेरे लेने वाले हैं। प्री वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं।

पैलेस दुल्हन की तरह सज गया है , हर तरफ बस जश्न का माहौल है। वहीं बारातियों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चूका है। बताया जा रहा है कि शनिवार को परणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी होगी। लेकिन ऐसा नहीं है. जानकारी मिली है कि 23 सितंबर को परिणीति की हल्दी सेरेमनी है। राघव और परिणीति की हल्दी का ये कार्यक्रम शुरू हो चुका है। वेडिंग वेन्यू द लीला पैलेस में पंजाबी गाने बजाए जा रहे हैं ।

AAP नेता संजय सिंह भी हुए शामिल
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह उदयपुर पहुंचे । बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा परणीति चोपड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है। देखा जाये तो परणीति कल से अपनी जिंदगी की एक नयी शुरुआत करने वाली हैं। बता दें कि कल परणीति आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ शादी रचाने वाली हैं जानकारी के मुताबिक रविवार को यह कपल उदयपुर के लीला पैलेस में सात फेरे लेने वाले हैं।

प्री वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं। पैलेस दुल्हन की तरह सज गया है। हर तरफ बस जश्न का माहौल है। वहीं बारातियों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चूका है। बताया जा रहा है कि शनिवार को परणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी होगी। लेकिन ऐसा नहीं है. जानकारी मिली है कि 23 सितंबर को परिणीति की हल्दी सेरेमनी है. राघव और परिणीति की हल्दी का ये कार्यक्रम शुरू हो चुका है. वेडिंग वेन्यू द लीला पैलेस में पंजाबी गाने बजाए जा रहे हैं ।

प्रियंका ने दी परिणीति को बधाई
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर परिणीति की एक तस्वीर शेयर करके उन्हें नई जिंदगी की शुरुआत के लिए बधाई दी है। एक्ट्रेस ने लिखा- मुझे उम्मीद है कि अपने इतने बड़े दिन पर इसी तरह खुश और संतुष्ट होंगी हों । हमेशा यही कामना करूंगी कि आपको ढेर सारा प्यार मिले।

कब इंडिया आएंगी प्रियंका?
खबर हैं प्रियंका अपनी बहन परिणीति की शादी में शिरकत करने के लिए 23 सितंबर को इंडिया आएंगी। उनके साथ बेटी मालती भी होंगी। लेकिन कई रिपोर्ट्स में दावा है कि एक्ट्रेस वर्क कमिटमेंट में बिजी होने की वजह से बहन की शादी स्किप करेंगी।

परिणीति ने 6 महीने पहले की शादी की प्लानिंग
परिणीति पिछले 6 महीने से शादी की तैयारियों में लगी हुई थीं। उन्होंने एडवांस में सारी प्लानिंग कर ली थी। वो चाहती थीं हर एक फंक्शन और रस्म परफेक्शन के साथ हो। एक्ट्रेस को उनकी फैमिली और दोस्तों ने इसमें मदद की। वेडिंग प्लानर्स की टीम ने परिणीति की इच्छा के अनुसार सारा काम किया। इसलिए एक्ट्रेस अब स्ट्रेस फ्री हैं और अपनी शादी के फंक्शंस को एंजॉयकर पा रही हैं।

परिणीति के कलीरों में दिखेगी लव स्टोरी!
रिपोर्ट्स के मानें तो परिणीति शादी में पेस्टल कलर का आउटफिट पहनेंगी। सूत्रों के मुताबिक,परिणीति पंजाबी दुल्हन बनना चाहती हैं। शादी की हर रस्म के लिए परिणीति ने खास लुक चुना है। उनका चूड़ा, मेहंदी और कलीरें भी काफी खास होने वाले हैं। परिणीति का चूड़ा और कलीरों का डिजाइन कपल की लव स्टोरी और दोस्ती को दर्शाएगा।