December 22, 2024

विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मनाया तेलंगाना दिवस

Faridabad/Alive News : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी तीन में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस, सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और गाइड्स द्वारा तेलंगाना दिवस के अवसर पर एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत पेंटिंग कंपटीशन, तेलंगाना संस्कृति पर रंगोली सजाना सहित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि 1 जुलाई 2013 को तेलंगाना राज्य के गठन की सिफारिश करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया। विभिन्न चरणों के पश्चात फरवरी 2014 में भारत की संसद में बिल रखा गया था। 5 फरवरी 2014 को आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2014 विधेयक को भारतीय संसद द्वारा तेलंगाना राज्य के गठन के लिए पारित किया गया था।

प्राचार्य ने बताया कि वीरवार को सीसीआरटी के आदेशानुसार विद्यालय की छात्राएं तेलंगाना दिवस पर एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर जनपथ नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा प्रस्तुति देंगी। विद्यालय में भी छात्राओं ने पेटिंग प्रतियोगिता में भागीदारी कर और तेलंगाना दिवस पर रंगोली सजा कर एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया।