November 9, 2024

बेटियों की सुरक्षा के लिए सभी शिक्षण संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य

Chandiarh/Alive News: प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में बेटियों के साथ यौन शोषण के बढ़ते मामलों को राज्य महिला आयोग ने गंभीर रूप से लिया है। आयोग के अध्यक्ष रेनू भाटिया ने कहा कि स्कूल कॉलेज और अन्य संस्थानों में प्रवेश करने पर बाहर निकलने के रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य है। सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद बेटियों का महिला कर्मियों के साथ होने वाली दुर्व्यवहार की घटनाओं पर अंकुश लगा सकेंगे।

यह व्यवस्था सरकारी और निजी दोनों संस्थानों में होनी चाहिए। शिक्षण संस्थानों सीसीटीवी कैमरे लगने के लिए सख्ती बरतने को आयोग शिक्षा मंत्रालय को पत्र भी लिखेगा। रेनू भाटिया कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में जेंडर संवेदनशीलता विषय पर आयोजित सेमिनार में हिस्सा लेने पहुंची थी आयोग के पास 1 साल में 2246 मामले आए हैं। इनमें से 1700 मामलों का निपटान किया जा चुका है।