New Delhi/Alive News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा दिसम्बर 2022 और जनवरी 2023 में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। जिसके लिए सीबीएसई ने सारी तैयारियां कर ली हैं। परीक्षा के आयोजन से पूर्व बचे 4 हफ्तों की सोचकर उम्मीदवार जोर शोर से तैयारी में लगे हुए हैं।
आखिरी बचे हुए कुछ हफ्तों में तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को परीक्षा पाठ्यक्रम का रिवीजन करना चाहिए। सभी खंडों के स्टडी मटीरियल के नोट्स इसमें मददगार साबित हो सकते हैं। आखिरी हफ्तों में तैयारी के लिए दिनों को विभाजित कर लें। एक टाइम टेबल बनाएं और उसका कड़ाई से पालन करें।
परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होती है इसलिए परीक्षा अटेम्प्ट करते समय सभी प्रश्नों को हल करें। सीटेट परीक्षा एडमिट कार्ड दिसम्बर के पहले हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं।