January 19, 2025

CBSE नई मार्किंग स्कीम में मूल्यांकन प्रक्रिया होगी लचीली

Karnal/Alive News : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) नई दिल्ली ने इस साल से मूल्यांकन को लचीला बनाने का फैसला लिया है। इसके पीछे तर्क है कि परीक्षार्थी को पास होने में परेशानी नहीं हो।

सीबीएसई दिल्ली की प्रवक्ता रमा शर्मा के मुताबिक शहर की सभी सीबीएसई स्कूलों के ङ्क्षप्रसिपल को पत्र भेजकर और 12वीं परीक्षा के साथ ही उसके मूल्यांकन को लेकर निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया कि मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों को बेहद सतर्कता के साथ मूल्यांकन का कार्य करना है, ताकि विद्यार्थियों के साल और 12 साल की पढ़ाई के साथ न्याय हो सके। उन्होंने सारे शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण मूल्यांकन करने के साथ ही बोर्ड की नई मार्किंग स्कीम फॉलो करने का आदेश दिया है।

परीक्षार्थियों को मिलेगी उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी
बोर्ड ने अपने मार्किंग स्कीम को लचीला बनाते हुए स्टेप मार्किंग देने के साथ ही परीक्षार्थी द्वारा लिखे गए उत्तर की पद्धति को भी ध्यान में रखने को कहा है। सवाल के सही-गलत उत्तरों की बजाए परीक्षार्थियों द्वारा अपनाए गए तरीके पर भी मार्किंग देने को कहा है, ताकि परीक्षार्थी के नॉलेज का सही मूल्यांकन हो सके। पीआरओ ने कहा कि बोर्ड की ओर से वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी परीक्षार्थियों को मुहैया करानी है।

ऐसे में मूल्यांकन में वैसी कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए, जो बाद में बोर्ड के लिए मुश्किल साबित हो।उन्होंने परीक्षा और मूल्यांकन विधि को पूरी तरह से पारदर्शी और गोपनीय रखने का भी निर्देश जारी किया है। इस बार से बोर्ड ने परीक्षा को लेकर भी काफी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। बोर्ड ने सभी स्कूलों को अब्जर्वेशन शेड्यूल मुहैया कराया है, जिसमें वे परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस सवाल आने, उम्मीदवारों के लेवल के ऊपर के सवाल रखने, सवाल का अनुवाद गलत करने या फिर सवाल के गलत होने पर बोर्ड कको शिकायत कर सकते हैं।