December 23, 2024

सीबीएसई ने डेट शीट में क्या बदलाव, अब 27 मार्च को आयोजित होगी संस्कृत उर्दू की परीक्षा

Chandigarh/Alive News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया है। बोर्ड ने 12वीं की संस्कृत व उर्दू की परीक्षा 4 अप्रैल की जगह 27 मार्च को कर दिया है। अब सीबीएसई की संस्कृत, उर्दू की परीक्षा 27 मार्च को होगी।

छात्र अपडेटेड डेटशीट को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। दसवीं की परीक्षा तिथियों में बोर्ड में कोई बदलाव नहीं किया है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रण स्वयं भारद्वाज ने कहा कि बोर्ड ने काफी पहले डेटशीट जारी की है, ताकि विद्यार्थियों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय हो।