December 24, 2024

सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया दसवीं- बारहवीं का एडमिट कार्ड, पढ़िए खबर में

New Delhi/Alive News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया हैं। स्‍टूडेंट्स एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन कर डाउनलोड किए जा सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उनके एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और http://cbse.gov.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्‍ध हैं।

रेगुलर स्‍टूडेंट्स के एडमिट कार्ड उनके स्‍कूल द्वारा डाउनलोड कर छात्रों को बांटे जाएंगे, जबकि प्राइवेट कैंडिडेट्स को अपने एडमिट कार्ड खुद से डाउनलोड करने होंगे।

एडमिट कार्ड में उम्‍मीदवारों को अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, परीक्षा का नाम, उम्मीदवार का नाम, माता का नाम, अभिभावक का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम, कैटेगरी, एडमिट कार्ड आईडी, परीक्षा का सेंटर और शिफ्ट की टाइमिंग दी गई होगी।