November 24, 2024

सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा के लिए जारी किया प्रश्न बैंक

New Delhi/Alive News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्न बैंक जारी कर दिया है। इसमें कक्षा नौंवी, दसवीं के लिए 40 प्रतिशत और कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के लिए 30 प्रतिशत योग्यता आधारित प्रश्न शामिल किए गए हैं। प्रश्न बैंक यह बच्चों को परीक्षा में पहले खुद का मूल्यांकन करने और तैयारियों में मदद करेगी।

सीबीएसई ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दिशा निर्देश के आधार पर कौन सी क्वेश्चन बैंक तैयार किया है। नई शिक्षा नीति में रखने वाली शिक्षा से योग्यता आधारित शिक्षा की ओर बढ़ने पर जोर दिया गया है। 21वीं सदी में विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई से जुड़ी चुनौतियों का समाधान समुचित तरीके से करने पर पूरा फोकस किया गया है। इस प्रश्न बैंक को उसी के अनुरूप तैयार किया गया है। सीबीएसई ने कुछ विषयों के क्वेश्चन बैंक प्रकाशित किया है। यह छात्रों की परीक्षा की तैयारियों की बिल्कुल अनुकूल है।

इसके सीबीएसई शिक्षा बोर्ड ने जानकारी दी है कि कंप्यूटर क्वेश्चन बैंक के डिजाइन को छात्र शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट edudel.nic.in पर देख सकते हैं।