November 7, 2024

सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया LOC फॉर्म, जानिए क्या है अंतिम तारीख

Education/Alive News: सीबीएसई बोर्ड 2024 की परीक्षा को लेकर केंद्रीय मध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने LOC (लिस्ट ऑफ़ कैंडिडेट ) का फॉर्म जारी कर दिया गया है जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस फॉर्म को भरने की अंतिम तारीख 28 सितंबर, 2023 तक है. अधिक सुचना जानने के लिए आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

जानिए क्या है अंतिम तिथि
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, विलंब शुल्क के साथ एलओसी भरने की अंतिम तिथि 29 सितंबर से 5 अक्तूबर, 2023 तक है। इससे पहले, एलओसी जमा करने की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के 18 सितंबर, 2023 तक और विलंब शुल्क के साथ 19 सितंबर, 2023 तक थी।

स्कूल आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध ई-परीक्षा लिंक के माध्यम से विवरण जमा कर सकते हैं। छात्रों को भविष्य में कोई परेशानी न हो, इसके लिए स्कूलों को छात्रों का सही डेटा भरना होगा।

फीस
17 अगस्त, 2023 के नोटिस में निर्धारित सामान्य शुल्क के अलावा विलंब शुल्क प्रति उम्मीदवार 2000 रुपये है। कक्षा 12 के लिए व्यावहारिक शुल्क भारत और नेपाल के स्कूलों के लिए प्रति उम्मीदवार प्रति व्यावहारिक विषय 150 रुपये है और विदेश में स्कूलों के लिए प्रति उम्मीदवार प्रति व्यावहारिक विषय 350 रुपये है.

माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए शुल्क 350 रुपये प्रति उम्मीदवार है। दृष्टिबाधित उम्मीदवारों को कक्षा 10, 12 के लिए परीक्षा शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। अधिक संबंधित विवरण के लिए आप सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट भी देख सकते हैं।