January 23, 2025

सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र, इस दिन होगी परीक्षा

New Delhi/Alive News : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र अब बोर्ड के ऑनलाइन पोर्टल पर मौजूद है, विद्यार्थी इसे चेक कर कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए अपना प्रवेश पत्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग ले रहे उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपने पंजीयन क्रमांक और जन्मितिथि आदि जानकारी को दर्ज करके सबमिट करना होगा।

इस दिन होगी परीक्षा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त, 2022 से लेकर 29 अगस्त, 2022 तक किया जाएगा। वहीं कक्षा बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा केवल एक दिन 23 अगस्त, 2022 को होगी। परीक्षा का आयोजन देशभर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर पेन-पेपर मोड में होगा।