January 19, 2025

CBSE Action: 29 स्कूलों को कारण बताओं नोटिस जारी, कही लिस्ट में आपके स्कूल का नाम तो नही, पढ़िए

CBSE Action: एक बार फिर सीबीएसई की कार्रवाई सामने आई है। केंद्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित 29 स्कूलों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। इन विद्यालयों पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है।

CBSE Action: इस लिस्ट में बता होप हॉल फाउंडेशन स्कूल, जागृति पब्लिक स्कूल, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल समेत दिल्ली के 18 स्कूल शामिल हैं। बेंगलुरु से दो, वाराणसी यूपी से दो, अहमदाबाद से दो और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से दो स्कूल को भो नोटिस जारी किया गया है।

बोर्ड ने 30 दिनों के भीतर मांगा जवाब (CBSE Inspection)
सीबीएसई ने सभी स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी है। प्रत्येक स्कूलों को निरीक्षण रिपोर्ट की कॉपी भेजी गई है। इसपर 30 दिनों के भीतर जवाब भी मांगा है। यह कदम बोर्ड ने शिक्षा की उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए कदम उठाया है।

दरअसल, बोर्ड ने 18 दिसंबर को दिल्ली और 19 दिसंबर बेंगलुरु, पटना, बिलासपुर, वाराणसी अहमदाबाद में स्थित स्कूलों का सप्राइज़ इंस्पेक्शन किया था। स्कूलों द्वारा जांच की टीम को जमा की गई रिपोर्ट की समीक्षा के बाद यह सामने आया कि कई स्कूल शैक्षणिक और अवसंरचनात्मक मानदंडों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। साथ ही वास्तविक उपस्थित रिकॉर्ड से परे छात्रों का एडमिशन भी ले रहे हैं। स्कूल नॉन अटेंडिंग नामांकन प्रदान करके सीबीएसई के दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर रहे थे।

इन स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी