Delhi/Alive News: सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम शुरू होने में कुछ ही दिन शेष हैं। पिछले साल की तरह इस बार भी सीबीएसई 10वीं और 12वीं के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होने वाले हैं। एग्जाम डेट नजदीक आने के कारण स्टूडेंट्स अपनी तैयारी में लग चुके हैं ताकि अच्छे नंबर ला सकें। 10वीं बोर्ड में साइंस विषय को स्कोर लाने का विषय माना जाता है। ऐसे में सीबीएसई 10वीं साइंस विषय की परीक्षा में 90 से ज्यादा मार्क्स आसानी से मिल जाते हैं।
अगर आप बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले हैं और 100 में से 100 नंबर लाना चाहते हैं, तो इसके लिए परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम को बहुत जरूरी है। इस लेख में आज हम आपको सीबीएसई 10वीं परीक्षा पेपर पैटर्न के बारे में बताने जा रहे हैं।10वीं साइंस रिजल्ट बनाने में थ्योरी पेपर के साथ ही इंटरनल असेसमेंट के नंबर भी जोड़े जाते हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को दोनों विषयों पर फोकस करना जरूरी है।
सीबीएसई 10वीं साइंस परीक्षा में कुल 39 प्रश्न पूछे जाएंगे,जिसमें फाइनल थ्योरी पेपर 80 और इंटरनल असेसमेंट 20 नंबर का होगा।अपने सेलेब्स को तीन से चार हिस्से में बांटें। आसान विषय को पहले और कम समय में तैयार करें। इसके साथ ही यह तय कर लें कि किस विषय को कितना वेटेज देना है। इसके लिए पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को देखकर पेपर पैटर्न को क्लियर करें।अपने सेलेब्स को तीन से चार हिस्से में बांटें। आसान विषय को पहले और कम समय में तैयार करें।
इसके साथ ही यह तय कर लें कि किस विषय को कितना वेटेज देना है। इसके लिए पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को देखकर पेपर पैटर्न को क्लियर करें।इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।