December 25, 2024

सीबीएसई जारी किए 10वीं कंपार्टमेंट के नतीजे, इन आधिकारिक वेबसाइटों पर चेक कर सकते है रिजल्ट

New Delhi/Alive New : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं की कपार्टमेंट परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र वे अपनी मार्क शीट या स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर विजिट कर के देख और डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों की सहायता और स्कोर कार्ड को टेंपरिंग यानी छेड़छाड़ से बचाने के लिए सीबीएसई की ओर से परिणाम digilocker.gov.in पर उपलब्ध कराए गए हैं। सीबीएसई कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी का उपयोग करके परिणाम की जांच कर सकते हैं।

बता दें, कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 7 सितंबर को आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर कक्षा 12वीं के कंपार्टमेंट परिणाम घोषित किए गए थे।