May 21, 2024

CBSE : 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट एग्जाम की डेटशीट जारी, देखें पूरी गाइडलाइन

New Delhi/Alive News : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कंपार्टमेंट-इंप्रूवमेंट परीक्षाएं ऑफलाइन मोड से ले रहा है. इन परीक्षाओं की विषयवार तारीखों की घोषणा बोर्ड ने कल 10 अगस्त 2021 को की है. बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 के स्टूडेंट्स के लिए सीबीएसई डेट शीट 2021 के साथ परीक्षा को लेकर गाइडलाइन भी जारी की गई.

सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम 2021 के लिए डेटशीट को स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इससे पहले सीबीएसई ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए इंप्रूवमेंट, कंपार्टमेंट, प्राइवेट और पत्राचार परीक्षाओं का आयोजन 16 अगस्त से 15 सितंबर 2021 के बीच किये जाने की घोषणा की थी.

सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के परिणाम 30 जुलाई को जारी किए गए थे और कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के परिणाम 3 अगस्त 2021 को जारी किए गए थे. जो उम्मीदवार अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं वो फिजिकल एग्जाम के लिए उपस्थित हो सकते हैं. कक्षा 10 और 12 के लिए सुधार परीक्षा 16 अगस्त से 15 सितंबर, 2021 तक आयोजित की जाएगी. बता दें कि कंपार्टमेंट परीक्षा देश और विदेशों में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षाएं COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएंगी.

कोरोना वायरस की वजह से इस साल सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया था. इसके बाद सीबीएसई ने आंतरिक मूल्यांकन (Internal Assessment) के आधार पर छात्रों का रिजल्ट जारी करने का फैसला लिया था. बोर्ड के द्वारा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अलग-अलग फार्मूले से तैयार किया गया है. रिजल्ट जारी करने से पहले बोर्ड ने यह साफ कह दिया था कि जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे उनके पास एग्जाम देने का विकल्प होगा. अब बोर्ड की ओर से रिजल्ट या मार्क्स वेरिफिकेशन का ऑप्शन भी दिया गया है.