February 24, 2025

कहर: नहीं थम रही रफ्तार, बीते 24 घंटे में आए नए 3 लाख 46 हजार से ज्यादा मामले

Faridabad/Alive News : देश में कोरोना संक्रमण हर दिन बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में देश में 3 लाख 46 हजार 786 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 2 हजार 624 लोगों की जान गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, 2,19,838 मरीज ठीक भी हुए हैं। अबतक देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,66,10,481 पहुंच गया है, जिसमें से एक्टिव मामलों की संख्या 25,52,940 है।

वहीं मरनेवालों की संख्या 1,89,544 तक पहुंच गई है। बता दें कि पिछले कई दिनों से देश में तीन लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। बढ़ते संक्रमण के देखते हुए देश में सख्त प्रतिबंध भी लगाए हैं। ज्यादातर राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है ताकी इस संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।