January 9, 2025

नागरिक सेवा केंद्र पर बनवा सकेंगे जाति प्रमाण पत्र

Chandigarh/Alive News: जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब लोगों को एसडीएम, तहसीलदार पटवारी और सरपंच पार्षद के चक्कर नहीं काटने होंगे। लोग अपने नजदीकी नागरिक सेवा केंद्र में जाकर जाति प्रमाण पत्र बनवाए जा सकेंगे। नागरिकों की सुविधा के लिए सरकार ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को सरल बना दिया है।

जाति प्रमाण पत्र के लिए सीएससी पर केवल अपने परिवार का पहचान पत्र देना होगा। उसमें समाहित तमाम अधिकारियों के आधार पर प्रमाण पत्र तैयार हो जाएगा। इसे परिवार पहचान पत्र से जोड़ दिया गया है। पहले जाति प्रमाण पत्र के लिए पहले से तहसील से एक फाइल लेनी होती थी। उस फाइल को तैयार कर उस पर नंबरदार सरपंच पार्षद के दस्तखत करा कर पटवारी की तस्दीक करानी होती थी। फिर उस फाइल को तहसीलदार के कार्यालय में जमा कराना होता था।

पूरी प्रक्रिया जटिल होने के कारण इसे पैसा और समय ज्यादा खर्च होता था। लोगों को बार-बार तहसील के चक्कर काटने पड़ते थे कई चक्कर के बाद तहसीलदार की ओर से जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाता था।