January 26, 2025

कसीनो चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 16 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : जुआ, सट्टा खाई एवं अवैध शराब तस्करी, करने वाले आरोपियों पर कार्रवाही करते हुए सैक्टर-55 पुलिस टीम ने 16 नामजद आरोपियों को डाईस चिप्स सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपियों की पहचान आरोपी विक्रम आजरौंदा सबरजीत गांधी कालोनी, नवीन एनआईटी, फिरोज नेकपुर, हितेश एनआईटी, हरमीत एनआईटी, साहिल सेक्टर- 49, रोहित एनआईटी, ग्रीस सेक्टर- 49, देवेंद्र सेक्टर-10, कृष्ण संजय कॉलोनी बल्लभगढ़, अमित सेक्टर- 18, फरीदाबाद अशोक सेक्टर- 11, विशाल एनआईटी, अंजलि, संजू सुभाष नगर दिल्ली के निवासी के रुप में हुई है।

चौकी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष सूत्रों के हवाले से सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर- 55 गली नंबर 2 में रेड डाली गई। जिस दौरान एक कसीनो में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे इनको मौके से काबू कर लिया।

आरोपियों से डाइनिंग टेबल बरामद की गई जिसमें एक डाइनिंग टेबल की कीमत 3 सौ रुपये बताई गई। आरोपियों से 60 हजार रुपये की डाइनिंग टेबल बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर- 58 में जुआ की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर करवाई जा रही है।