January 23, 2025

दुकान में चोरी करने वाले चोरों के खिलाफ दुकानदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला जीवन नगर पार्ट 1 से सामने आया है। जहां चोर बुधवार की देर रात को एक इलेक्ट्रीक की दुकान का शटर तोड़कर दुकान में घुस गए और दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान से हजारों का सामान और नगदी चोरी करके फरार हो गए। मामले में पीड़ित दुकानदार चन्द्र नारायण झा ने संजय कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, चोरी की सारी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें दो चोर चोरी करते नजर आ रहे है।

संबंधित मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार ने दी अपनी शिकायत में बताया है कि बुधवार को दो चोर दुकान का शटर तोड़कर देर रात दुकान में घुस गए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने दुकान से बिजली का पैनल, टोटल मोटर वाईनडीग का कोपर वायर, चोरी करने के साथ ऑटो, कोपर की नई पुरानी मोटर तारें और छब्बीस हजार रूपये कैश लेकर फरार हो गए है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।