December 24, 2024

अवैध शराब मामले में दो के खिलाफ केस दर्ज

Palwal/Alive News : पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से बगैर परमिट वाली शराब को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा आरोपी पुलिस की भनक लगते ही शराब को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार कैंप थाना पुलिस ने राजीव नगर निवासी उदयवीर को को कालोनी में काबू कर उसके कब्जे से 50 पव्वा शराब को बरामद किया है। इसी प्रकार चांदहट थाना पुलिस ने घोड़ी गांव में दबिश देकर दस बोतल शराब को बरामद किया जबकि घोड़ी गांव निवासी आरोपी श्याम पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।