January 24, 2025

जान से मारने की धमकी देने वाले दो दर्जन आरोपियों पर केस दर्ज

Palwal/Alive News: अलग-अलग थाना क्षेत्र में मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के तीन मामले प्रकाश में आए हैं। पुलिस ने सभी मामलों में पीड़ितों की शिकायत पर दो दर्जन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार इस्लामाबाद कालोनी निवासी मीणा ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत एक जून की रात 8 बजे पति श्याम, देवर रामू, संतोष, लक्ष्मण, ससुर डालचंद, सास फुलबती, सुनीता, मीनू व सीता ने मिलकर लात-घुंसो से मार पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता ने जैसे-तैसे घर से बाहर आकर पुलिस के टोल फ्री नंबर पर फोन किया। जिसके बाद पुलिस भी आ गई व पीड़िता के पिता भी मौके पर आ गए। लेकिन आरोपियों ने पीड़िता के पिता को भी जान से मारने की धमकी दी।

इसी प्रकार गांव फिरोजपुर निवासी लेखराज ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि गत 13 जून की शाम साढ़े छह बजे गांव निवासी गोकुल, पंकज, तरुण व सुनीता ने उसके बेटे सचिन पर लाठी-डंडा व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

इसी प्रकार गांव भूरजा निवासी सकुंत ने गदपुरी थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि गांव निवासी धर्मपाल, धर्मवीर, बल्लू, प्रेमचंद, रोहित, सुमीत, अंकीत, नीतिन, सुषमा व पिंकी ने मिलकर गत 26 मई की रात 8 बजे उसके बेटे मेहरचंद उर्फ लोकेश पर लाठी-डंडा से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।