January 23, 2025

जानलेवा हमला करने के आरोप में तीन पर केस दर्ज

Palwal/Alive News : सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शराब ठेकेदार पर लाठी-डंडा से हमला करने व जान से मारने की नियत से गोली चलाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन नामजद व कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच अधिकारी ब्रहमपाल के अनुसार महेशपुर गांव निवासी महेश ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह धर्मेंद्र निवासी अहरवां गांव शराब के ठेकेदार है।

26 जून की रात 11 बजे पीड़ित ने अपने साथी धर्मेंद्र के साथ कार में सवार होकर घर के दरवाजे पर पहुंचा था और उसी दौरान गांव के निवासी सुंदर, राजू व भगत ने पहले कार से पीड़ित के कार में टक्कर मारी दी। इतने में पीड़ित कुछ समझ पाता उक्त लोगों ने जान से मारने की नियत से सीधी गोली चलाई। लेकिन गनीमत रही कि गोली पीड़ित को नहीं लगी। शोर सुनकर पीड़ित के परिवार के सदस्य बाहर आ गए। उसी दौरान उक्त लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर लाठी-डंडा से हमला कर दिया व जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।