January 24, 2025

मारपीट और धमकी देने वाले आरोपियों पर केस दर्ज

Palwal/Alive News: कैंप थाना क्षेत्र में मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस जांच अधिकारी हरीचंद के अनुसार एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि शिव कालोनी निवासी बब्बल व सुजल ने 19 जुलाई को नशे के आवेश में छेडछाड़ की। विरोध किया तो मारपीट की तथा गाली देनी शुरू कर दी।

पीड़िता ने बचाव के लिए अपने देवर को बुलाया तो उक्त लोगों ने अपने साथी धर्मबीर, पप्पू, लाला व महेंद्र के साथ मिलकर उसके साथ भी मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।