December 25, 2024

खिलाड़ी का प्राईवेट वीडियो वायरल करने पर नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

Palwal/Alive News : कबड्डी खिलाड़ी का प्राईवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। गदपुरी थाना पुलिस नेपीड़ित की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधीकारी हनीश खान के अनुसार एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई है कि में कबड्डी का खिलाड़ी हूं और इंटरनेशनल स्तर पर कई पुरुस्कार भी जीत चुका हूं।

पीड़ित स्वंय अपना जिम चलाता है। पीड़िता का प्राईवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिससे पीड़ित व उसका परिवार सदमे में है। पीड़ित ने शिकायत में कहा है कि मेरा प्राईवेट वीडियो धतीर गांव निवासी लाला उर्फ शिवकुमार के नंबर से वायरल हुआ है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।