Palwal/Alive News : गांव ततारपुर स्थित कंपनी की गाड़ी को ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक व कर्मचारियों द्वारा रास्ते में रोककर लाखों रुपयों का माल चोरी करने का मामला सामने आया है। गदपुरी थाना पुलिस ने कंपनी के स्कियोरिटी इंचार्ज की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच अधिकारी हनीश खान के अनुसार गांव ततारपुर स्थित सैंचुरी मेटल रीसाइक्लिंग लिमिटेड कंपनी के स्कियोरिटी इंचार्ज गयानंदू गयान ने शिकायत दर्ज कराई है कि हरीद्वारा स्थित अवी एंव सूर्या लाइंस ट्रांस्पोर्ट द्वारा 8 सिंतबर 2018 से गैर लोह धातुओं के स्क्रैप के का काम किया जा रहा है। 26 अप्रैल 2021 को बंद बॉडी ट्रक नंबर (एचआर-38,एबी-2050) में 15 हजार 530 किलोग्राम गैर लोह धातुओं के स्क्रैप को लोड़ कर सील लगाई गई थी। ट्रक के चालक जमाई खेड़ा (हरीद्वारा) निवासी सलीम, अनवर व आसीफ थे।
जिन्होंने रास्ते में गाड़ी से कुछ मात्रा में लौह धातु स्क्रैप को चोरी कर लिया। अगले दिन 27 अप्रैल को गाड़ी कंपनी में पहुंची तो सील को चैक करने पर पाया गया कि ट्रांस्पोर्ट कंपनी के मालिक सूरज वर्मा व उसके साथियों द्वारा सील को तोड़कर टेम्पर किया गया है। माल का पूरा विश्लेषण करने पर पाया गया कि उक्त लोगों ने मिलकर छह लाख 61 हजार 938 रुपये का कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी गई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।