January 15, 2025

महिला से दुष्कर्म मामले में एक के खिलाफ केस दर्ज

Palwal/Alive News : शादी का झांसा देकर एक वर्ष तक महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बाद में आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया गया। जिसके बाद पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट की। वहीं कैंप थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन आरोपी पुलिस गिरफ्त से अभी बाहर है।

पुलिस जांच अधिकारी एएसआई रेणू को एक पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज करने के दौरान बताया कि वह अपने पति से अलग मढऩाका गांव निवासी अजीत के साथ 25 सिंतबर वर्ष 2020 से पलवल की हरीनगर कालोनी में किराए के मकान में रह रही थी। इस दौरान अजीत पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता ने गत 28 अगस्त को अजीत से शादी करने की बात कही तो उसने साफ इंकार कर दिया और मारपीट की। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।