January 4, 2025

मारपीट व छेड़छाड़ के आरोप में आठ पर केस दर्ज

Palwal/Alive News : खेत में काम कर रही लड़की के साथ छेडछाड़ कर कपड़े फाडऩे व विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला सामने आया है। चांदहट थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दो नामजद व सात-आठ अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी यशपाल खटाना के अनुसार एक पीड़िता लड़की ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह गत 14 जुलाई को अपनी मां के साथ खेत में काम कर रही थी।

उसी दौरान वहां पर डाढ़ोता गांव निवासी परवेश अपने सात-आठ अन्य साथियों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। परवेश ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की और उसके कपड़े फाड़ दिए। विरोध करने पर परवेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़िता को जातिसूचक शब्दों अपमानित किया। पीड़िता जब परवेश की शिकायत करने उसकी मां के पास पहुंची तो परवेश की मां ने उल्टा पीड़िता को ही धमका दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।