December 22, 2024

लाईन चेंज की उल्लंघना करने वाले चालकों के खिलाफ मामला दर्ज, तीन गिरफ्तार

लाईन चेंज के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : यातायात पुलिस ने लाईन चेंज का उल्लंघना करने वाले तीन वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों में दयासागर, अख्तर और मेहरचन्द का नाम शामिल है। दयासागर कैम्प रेलवे कालोनी तुगलकाबाद नई दिल्ली, अख्तर गांव नांगल सभा पलवल और मेहरचन्द भिवानी का रहने वाला है। मेहर चन्द के खिलाफ क्राउन इंटिरियर मॉल के पास लाईन चेंज की घटना का मामला थाना सराया ख्वाजा, अख्तर के खिलाफ ओल्ड मैट्रो स्टेशन के सामने मथुरा रोड और दयासागर के खिलाफ गुडियर चौक पर यातायात नियमों का उलंघना करने पर कार्रवाई करते हुए।

संबंधित थानों में लाइन चेंज का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है।