Faridabad/Alive News: एनआईटी सविता व थाना कोतवाली प्रभारी की टीम ने होटल में बिना लाइसेंस व प्रशासन के आदेश की उल्लघंना कर परोसी जा रही शराब के मामले मे होटल संचालक व शराब का सेवन कर न्यूसेंस क्रिएट करने वाले वाले 22 आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में नितिश, भारत, आकाश, साहिल, भारत, सचिन, संदीप, अरविन्द, पार्थ, आश, पदम, आकाश, अजय, मुकेश, कमल, साहिल, जगजीत, सिद्धार्थ, महेश,राहुल,राहुल सोनी,ध्रव, और होटल मालिक अनिलकुमार का नाम शामिल है। सभी आरोपी फरीदाबाद के अलग-अलग स्थानो के रहने वाले है। थाना कोतवाली में रात्रि करीब 11.00 बजे आमजन की शराब पीकर शांति भंग करने की मिली सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला थाना एनआईटी प्राभारी सविता को सूचना देकर उनकी पुलिस टीम तथा थाना कोतवाली की पुलिस टीम ने होटल राजमहल में रेड की मौके पर कुछ लोगो शराब पीकर शांति भंग करते हुए पाए गए। जो पुलिस टीम के द्वारा मौके पर 22 आरोपियो को तथा होटल संचालक को काबू किया है। मौके से शराब की खाली बोतल व बीयार की बोतल बरामद हुई है। आरोपियो के खिलाफ थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है।