January 10, 2025

मारपीट व धमकी देने के आरोप में 11 के खिलाफ केस दर्ज

Palwal/Alive News : सदर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के दो मामले प्रकाश में आए हैं। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों पर 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी आनंद कुमार के अनुसार पलवल के एकता नगर निवासी मुकेश सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत 18 जून को वह अपने साथी गगन, मां बिमला व बहन पूनम के साथ गांव रजपुरा निवासी नूर मोहम्मद, तस्लीम व नासीर के पास अपने रुपयों का तकादा करने के लिए गए थे।

उसी दौरान उक्त लोगों ने मिलकर कुल्हाड़ी व चाकू से हमला कर दिया व जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इसी प्रकार गांव गैलपुर निवासी संजीव ने शिकायत दर्ज कराई है कि गांव निवासी नरेंद्र, राजपाल, ओमबीर, भारत, कप्तान, पूजा, मीणा व लक्ष्मी ने मिलकर 17 जून की सुबह दस बजे मिलकर लाठी- डंडा से हमला कर दिया व जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।