December 23, 2024

अवैध प्लाटिंग के आरोप में सात पर केस दर्ज

Palwal/Alive News : गांव बामनीखेड़ा में अलग-अलग स्थानों पर बिना किसी अनुमति के प्लाटिंग करने का मामला संज्ञान में आया है। सदर थाना पुलिस ने जिला योजनाकार अधिकारी की शिकायत पर सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी आनंद कुमार के अनुसार जिला योजनाकार अधिकारी (डीटीपी) ने शिकायत दर्ज कराई है कि गांव बामनीखेड़ा में अलग-अलग जगहों पर गांव निवासी इंदराज सिंह, महीपाल सिंह, हरपाल, सुरेंद्र सिंह, ब्रिज भूषण, गांव तिगांव (फरीदाबाद) निवासी केशव देव व पवन कुमार ने प्लाटिंग की है।

हालांकि प्लाटिंग को लेकर विभाग की तरफ से किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं दी गयी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।